-->

Featured

Translate

आकाशीय बिजली गिरने से  दो की मौत ,तीन घायल
f

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत ,तीन घायल

 

               आकाशीय बिजली गिरने से हुई बालिका समेत 2 की मौत, तीन घायल

                                                       2 राष्ट्रीय पक्षी मोर की भी मृत्यु 

                                     
मंदसौर । जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम काचरिया कदमाला चौपाटी के पास शाम  को तेज़ गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से काचरिया निवासी कमल गोटूलाल कछावा ( 30 ) और उसकी 8माह की बालिका की मौत होगई । गांव के समीप स्थित बाबा रामदेव मंदिर के निकट यह हादसा हुआ । ग्रामीणों ने डायल 100 को बुलाया ASI महेश शर्मा एवं पुलिस बल तुरंत मौके पर पहुंचे नारायणगढ़ हॉस्पिटल लाया गया । जहा चिकित्सकों ने मृत घोषित किया । बुधवार सुबह पोस्टमार्टम होगा ।

इसी तरह मंदसौर के समीप ग्राम गुराड़िया देदा में भी आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोग घायल होगये । अपुष्ट जानकारी के मुताबिक एक अत्यंत गंभीर है ।
ग्राम चिल्लोद पिपलिया में बिजली गिरने से 2 राष्ट्रीय पक्षी मोर की मृत्यु होने की सूचना है ।

विगत दो दिनों से आसपास क्षेत्र में रुक रुक कर कभी तेज़ तो कभी हल्की बरसात होरही है । तेज़ चमक के साथ आकाशीय बिजली कड़कने और बिजली गिरने की सूचनाएं मिल रही है ।


0 Response to "आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत ,तीन घायल"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article