
कन्हैया कुमार जिग्नेश मेवानी हुए कांग्रेसी
मंगलवार, 28 सितंबर 2021
Comment
कन्हैया ओर जिग्नेश ने थामा कांग्रेस का हाथ
दिल्ली।जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष और सीपीआई नेता रहे कन्हैया कुमार और गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवानी ने आज कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया कांग्रेस नेता राहुल गांधी के सामने उन्होंने पार्टी की सदस्यता ली इससे पहले राहुल गांधी के साथ शहीद के आजम भगत सिंह पार्क में कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी भी मौजूद थे इस मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा इस देश में कुछ लोग इस देश की चिंतन परंपरा संस्कृति मूल्य वर्तमान और भविष्य खराब करने में लगे हैं देश की सबसे पुरानी लोकतांत्रिक पार्टी में इसलिए शामिल होना चाहते हैं कांग्रेस नहीं बची तो देश नहीं बचेगा उन्होंने आगे कहा कांग्रेस पार्टी एक बड़े जहाज की तरह है अगर इसे बचाया जाता है तो मेरा मानना है कि कई लोगों की आकांक्षाएं महात्मा गांधी की एकता भगत सिंह की हिम्मत और बी आर अंबेडकर के समानता के विचार की भी रक्षा की जा सकती है इसलिए मैं कांग्रेस में शामिल हुआ हुआ हूं दोनों के कांग्रेस में शामिल होने पर पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा हम इन युवा नेताओं कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी के साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं ताकि देश पर शासन कर रही फासीवादी ताकतों को हरा सके।
0 Response to "कन्हैया कुमार जिग्नेश मेवानी हुए कांग्रेसी"
एक टिप्पणी भेजें