
फसलो के सर्वे ओर मुआवज़े को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन
सोमवार, 27 सितंबर 2021
Comment
अतिवृष्टि से खराब हुई फसलो के सर्वे को लेकर ज्ञापन दिया
जावरा। तहसील में अतिवृष्टि से प्रभावित खरीफ की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कर किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र के अनुसार खराब फसलों का मुआवजा प्रदान करने, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसानों के खेतों में किए जा रहे रेंडम सर्वे में राजस्व विभाग कृषि विभाग तथा बीमा कंपनी के साथ ही किसानों तथा गांव के जनप्रतिनिधियों को ढूंढी पिटवा कर सूचित करने आदि मांगों को लेकर जिला सरकारी बैंक रतलाम के पूर्व चेयरमैन वीरेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में एसडीएम हिमांशु प्रजापति को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम को खेतों से लाई गई खराब फसलो को भी दिखाया जो अतिवृष्टि से दागी हो गई है तथा अंकुरित भी होने लगी है।
ज्ञापन का वाचन करते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव निजाम काजी ने बताया कि अतिवृष्टि से खराब हुई सोयाबीन बमुश्किल 50 किलो से 1 क्विंटल प्रति बीघा ही पैदावार हो रही है तथा यह खराब फसल व्यापारी 2500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से व्यापारी खरीद रहे हैं एक तरफ किसानों ने सोयाबीन का बीज 10 से ₹11000 प्रति क्विंटल में खरीदा वही खराब फसल सस्ते दामों में कितने से किसानों को भारी घाटा उठाना पड़ रहा है।
एसडीएम प्रजापति ने ज्ञापन के उपरांत मौजूद किसानों तथा कांग्रेस नेताओं को आश्वस्त किया कि फसल बीमा योजना में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य होगा तथा गांव में सार्वजनिक मुनादी उपरांत ही सर्वे कार्य होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिनारायण अरोड़ा ,जीवन नव लक्खा ,कुतुबुद्दीन सेफ, जगदीश सोलंकी, जवाहरलाल सरपंच आयाना, बद्रीलाल, जीतू मालवीय, चैन सिंह गुर्जर दाहखेड़ा, मोती निनामा आंबा, धनसिंह आंबा, सोनू भाई आदि सहित किसान मौजूद थे ।
0 Response to "फसलो के सर्वे ओर मुआवज़े को लेकर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें