
एल मुरुगन मध्य प्रदेश से निर्विरोध बीजेपी के राज्यसभा सांसद
सोमवार, 27 सितंबर 2021
Comment
एल मुरुगन बने राज्यसभा सांसद, रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा
भोपाल। केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन को मध्य प्रदेश में निर्विरोध बीजेपी का राज्यसभा सांसद चुन लिया गया है।मध्य प्रदेश विधानसभा में रिटर्निंग ऑफिसर ने एल मुरूगन को राज्यसभा सांसद घोषित किया है और उन्हें जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।खास बात ये है कि जादुई आंकड़ा ना होने के चलते कांग्रेस ने इस बार अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। यह सीट केंद्रीय मंत्री से राज्यपाल बने थावरचंद गहलोत के इस्तीफा से रिक्त हुई थी।इस मौके पर एल मुरुगन ने कहा कि वे मध्य प्रदेश के विकास में अपना हर संभव योगदान देंगे।
भाजपा के मध्यप्रदेश से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद डॉ एल मुरुगन जन्म केरल के नमक्कल जिले के पारामती में 29 मई 1977 में हुआ। वे भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु के अध्यक्ष रहे हैं और वे पेशे से वकील है। उन्होंने मद्रास विश्व विद्यालय से वकालत में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। मानवाधिकार कानून में डॉक्टरेट हैं। कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ही मुरुगन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे। वे राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
0 Response to "एल मुरुगन मध्य प्रदेश से निर्विरोध बीजेपी के राज्यसभा सांसद "
एक टिप्पणी भेजें