आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज़ समाज ,भाजपा नेता पर एफआईआर
आपत्तिजनक टिप्पणी से ब्राह्मण नाराज, भाजपा नेता पर एफआईआर
ब्राह्मणों के विरोध के बाद खंडवा के मोघट रोड थाने पर राहुल पाराशर की शिकायत पर अनिल आरतानी के विरुद्ध धारा 188 व 502 (आईपीसी) में मामला दर्ज किया गया। आरतानी ने ब्राह्मण समाज में शर्मा सरनेम लिखने वाली युवतियों को लेकर अश्लील पोस्ट की थी। केस दर्ज करने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों ने सुबह थाने का घेराव किया था। अनिल आरतानी को कैबिनेट मंत्री विजय शाह का करीबी माना जाता है। उनका बेटा सागर आरतानी नगर निगम के पिछले कार्यकाल में पार्षद भी रहा है और भाजयुमो में महामंत्री पद पर भी है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी के बाद जब मामला गरमाने लगा तो आरतानी ने उस पोस्ट को डिलीट कर दिया। इस बारे में कुछ लोगों का कहना है कि आरतानी काफी सुलझे हुए व्यक्ति है, उनकी सोशल मीडिया पोस्ट का भाव ऐसा नहीं था, जैसा समझा गया। इससे समाज विशेष की भावनाएं आहत हुई हों, ऐसा भी नहीं है।
0 Response to "आपत्तिजनक टिप्पणी से नाराज़ समाज ,भाजपा नेता पर एफआईआर "
एक टिप्पणी भेजें