दो युवक मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए
दो युवक मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए
जावरा पुलिस की बड़ी कामयाबी
जावरा। पुलिस ने इंदौर के दो युवकों को मादक पदार्थ के साथ पकड़ा है। दोनों के खिलाफ जावरा शहर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम किया है। शहर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक अवैध रूप से मादक पदार्थ लेकर जा रहे है। थाना पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई कर रात आठ बजे के लगभग महू-नीमच रोड पर महिन्द्रा शोरूम के सामने से बाइक सवार दो युवकों को शंका के आधार पर रोका और तलाशी ली। तलाशी दौरान इनके पास से 20 ग्राम मादक पदार्थ मिला जो कि ब्राउन शुगर (स्मैक) था। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर उपयोग में लाई जा रही बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवकों ने नंदाननगर इंदौर तथा दूसरे ने शीतलनगर बाणगंगा इंदौर का रहवासी होना बताया है। जावरा शहर पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पकड़ाए युवकोंं से मादक पदार्थ के बारे में जानकारी जुटा रही है।
0 Response to "दो युवक मादक पदार्थ के साथ पकड़ाए"
एक टिप्पणी भेजें