
श्रीमती रोशन देवी मण्डलेचा का सन्थारे के साथ देवलोक गमन
शनिवार, 25 सितंबर 2021
Comment
धर्मनिष्ठ सुश्राविका श्रीमती रोशन देवी मण्डलेचा का सन्थारे के साथ देवलोक गमन..
जावरा। वर्धमान स्थाकवासी जैन श्रावक संध के पुर्व महामंत्री सुभाष टुकडीया ने बताया कि श्रीसंध के उदारमना धर्मनिष्ठ सुश्रावक स्व. शान्तिलाल मंडलेचा की धर्मनिष्ठ धर्मपत्नी सुश्राविका श्रीमती रोशनदेवी मण्डलेचा का सन्थारे के साथ देवलोक गमन हो गया। वे कुच्छ समय से अस्वस्थ थी. उनके सुपुत्र धर्म निष्ठ अभय मण्डलेचा व पुत्रवधु श्रीमती प्रतिभा ने उनकी सेवा मे कोई कसर नही रखी जिसकी सराहना पुरा समाज कर रहा है। उनके एक आदेश पर लाखो रूपये समाज के सेवा कार्यों मे लगादिये
टुकडीया ने बताया कि श्रीमती रोशन देवी जी ने खराब स्वास्थ्य के चलते सन्थारे का निर्णय लिया तथा महासती श्रीजय श्री जी व राजश्री जी से सन्थारे के पचखाण लिये श्टुकडीया ने बताया कि जेसे ही उनका देवलोक गमन हुँआ तो श्रीसंध ही नही पुरे शहर मे शोक की लहर दोड गई सैकडों की संख्या मे महिलाए व पुरूष उनके निवास सुतारी पुरा मे जमा होने लगे मुख्य रूप से श्री संघ अध्यक्ष इन्दरमल टुकडीया, पुखराजमल कोचट्टा, राकेश मेहता अनिल दसेडा, फतेहलाल बुरर्ड, संदीप राका, मनोहरलाल चपडोद,बसन्ती चपडोद, पारसमल बरडीया,श्रीपाल कोचट्टा. अभय सुराणा, सुजानमल औरा ,पवन डांगी संजय झूमर, प्रमोद छाजेड़, आयुष चौरड़िया ,अंकित जैन आदि बडी संख्या मे उपस्थित पुरुष एवं महिलाएं उनकी अन्तिम यात्रा (डोल) मे जयजय कार के धोष के साथ भागलिया जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आनंदी हनुमान शान्तिवन पहुँची जहाँ उनके सुपुत् श्री अशोक अभय मंडलेचा और उनके परिवारजनो ने अग्नि संस्कार किया
इस अवसर पर आयोजित शोकसभा मे श्री संघ के महामंत्री श्री कनकमल चोर्डिया ने कहा कि छोटे से लेकर बडा कोई भी आयोजन हो उनका सहयोग श्रीसंध हमेशा याद रखेगा। उपाध्याय श्री कस्तुरमुनि पावनधाम निर्माण के महामंत्री सुजानमल कोचट्टा ने भावानजली अर्पित करते हुँए कहा कि स्व. श्रीमती रोशनदेवी शान्तिलाल जी मण्डलेचा न समाज के ही नही जीवदया व स्वास्थ्य के क्षैत्र मे भी लाखो का दानव सहयोग दिया पुज्य प्रर्वतक रमेशमुनी जी मा. स. की पावन निश्रा मे वृहद पेमाने पर पायल बेन की दिक्षा का लाभ लिया वही ओलिजी तब आराधना एवं पारणे के लाभ लिये पुज्य उपप्रर्वतक डॉक्टर श्री गोतममुनि जी मा. सा। की प्रेरणा से श्री संध की महत्ताकांक्षी योजना जावरा मे जन्मे उपाध्याय श्री कस्तुर मुनि पावन धाम निर्माण मे मण्डलेचा परिवार द्रारा 21 लाख देने की धोषणा भी महत्व पुर्ण है समिति द्रारा पुत्र अभय मण्डलेचा को समिति का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया श्रद्धांजलि सभा को पुखराज पटवा, अनिल दसेडा सचिन संधवी व ईश्वर प्रसाद श्रीवास्तव आदि ने सम्बोधित कर अपनी श्रध्दांजलि दी संचालन श्री संघ के सक्रिय कार्यकर्ता श्री महावीर डांगी ने की।
0 Response to "श्रीमती रोशन देवी मण्डलेचा का सन्थारे के साथ देवलोक गमन"
एक टिप्पणी भेजें