
जावरा की क्राइम न्यूज़ ,आज फिर चोरो का धावा
एक युवक को पिस्टल के साथ पकड़ा
जावरा। पुलिस ने मंदसौर के एक युवक को पिस्टल के साथ पकड़ा है। युवक के कब्जे से कार भी बरामद की गई है।शक के आधार पर पुलिस ने एक कार सवार युवक को रोककर कार की तलाशी पर पिस्टल मिली । युवक ने मंदसौर जिले के अफजलपुर थाने के कुचड़ोद का होना बताया है। पुलिस ने इसके पास से लोहे की देशी पिस्टल मय पांच जिंदा राउंड के जब्त कर एक कार को भी बरामद किया है। जावरा शहर पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अपराध कायम किया है।
जावरा कॉलेज परिसर के सरकारी क्वार्टर में चोरी
कॉलेज परिसर में बने क्वार्टर में चोरी हो गई। वहां से नकदी सहित गैस सिलेंडर चुरा लिए गए। पुलिस थाना जावरा शहर ने फरियादी महेश पिता श्याम राव निवासी शास्त्री कॉलोनी जावरा की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का अपराध कायम किया है। जावरा शहर पुलिस के मुताबिक भगतसिंह कॉलेज परिसर के शासकीय क्वार्टर से अज्ञात व्यक्ति 24-25 सितंबर के दरम्यान घर में घुसा और वहां से नकदी सहित गैस की दो टंकिया चुरा ले गया।
जावरा के युवक से ठगी
शहर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का एक मामला धारा 420 भादवि में कायम किया है। पुलिस के मुताबिक रतलाम जिले के सरवन थाना क्षेत्र के गराड रहवासी पूंजा पिता देवा मईड़ा ने अपने साथ धोखा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी का आरोप हैं कि 17 सितंबर से 25 सितंबर के दरम्यान मंदसौर के एक युवक ने जावरा में उसके साथ धोखाधड़ी कर तीन लाख 25 हजार रुपए की ठगी की है। पुलिस थाना जावरा शहर ने इस मामले में फरियादी पूंजा की रिपोर्ट पर मंददसौर जिले के अफसर शाह उर्फ मुकेश नामक युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है।
0 Response to "जावरा की क्राइम न्यूज़ ,आज फिर चोरो का धावा"
एक टिप्पणी भेजें