
जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही
बुधवार, 29 सितंबर 2021
Comment
रतलाम जिले को चोरो ने बनाया आशियाना
रतलाम। जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है । स्टेशनरोड थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से वाहन चोर दो बाइक चुरा ले गए। वहीं नामली से भी एक ही रात में दो बाइक चोरी चली गई है।
भंडारी गली थावरिया बाजार रहवासी ओमप्रकाश भंवरलाल कुमावत की बाइक चोरी जाने के मामले में स्टेशनरोड थाना पुलिस ने अपराध कायम किया है। फरियादी ओमप्रकाश कुमावत की बाइक थावरिया बाजार में घर के सामने खड़ी थी कि 25-26 सितंबर की दरम्यानी रात तो अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया।
एक अन्य बाइक जवरचन्द्र पिता मांगीलाल निवासी मोरदा थाना नामली की चोरी हो गई। फरियादी 28 सितंबर को बाइक से रतलाम आया था। बाइक रतलाम कोर्ट के बाहर खड़ी कर काम से गया वापस लौटा तो बाइक को नदारत पाया। काफी तलाशने पर बाइक का कोई पता नहीं चल पाया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज किया है।
इसके अलावा नामली के पास गांव मेवासा से वाहन दो बाइक चुरा ले भागे। गोपाल पिता गोविन्द निनामा निवासी मेवासा की बाइक गांव में ही घर के सामने ढालिये में खड़ी थी कि 26 सितंबर की देररात को अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गए। मेवासा रहवासी अशोक पिता माधु की रिपोर्ट पर भी नामली पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। बाइक मेवासा मे घर के सामने ओटले पर खड़ी थी कि 26 सितंबर की देररात को चोरी हो गई।
0 Response to "जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही"
एक टिप्पणी भेजें