
बदमाशों ने थाने के सामने वारदात को दिया अंजाम
सीआईडी अफसर बनकर 50 हजार रुपए ले गए
रतलाम। स्टेशन रोड थाना अंतर्गत वाहन चोरी एंव अन्य वारदातें लगातार सामने आ रही है। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद है कि वह थाने के सामने ही वारदात करने से नहीं चूक रहे हैं। कल दोपहर को थाने के सामने दो अज्ञात बदमाशों ने फर्जी सीआईडी अफसर बनकर एक व्यक्ति की तलाशी के लेकर उससे 50 हजार रूपए ले लिए। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार वारदात मंगलवार दोपहर को करीब 3:00 बजे तो स्टेशन रोड थाने के सामने स्थित दो बत्ती चौपाटी के पास हुई। फरियादी इंदौर निवासी सुभाष पिता अंबाराम 54 वर्ष हैं। फरियादी ने रिपोर्ट कराई की उसे कल दोपहर को दो बत्ती चौपाटी पर बाइक सवार दो लोगों ने रोका। आरोपियों ने सुभाष से कहा कि वह दोनों सीआईडी के अफसर हैं, तुम्हारी तलाशी दो। फरियादी के अनुसार आरोपियों ने उसे एक कार्ड भी दिखाया और कहा कि यह हमारा कार्ड है। नकली सीआईडी अफसर बनकर दोनों आरोपियों ने फरियादी की तलाशी ली और उसके पास रखे 50 हजार रुपए लेकर चले गए। फरियादी को जब अपने साथ धोखाधड़ी का एहसास हुआ तो वह स्टेशन रोड थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। स्पेशल पुलिस ने इस मामले में फरियादी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 419 एवं 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
0 Response to "बदमाशों ने थाने के सामने वारदात को दिया अंजाम "
एक टिप्पणी भेजें