
रतलाम – नीमच रेलमार्ग दोहरीकरण को केंद्र सरकार की मंजूरी
रतलाम – नीमच रेलमार्ग दोहरीकरण को केंद्र सरकार की मंजूरी
रतलाम-नीमच ब्रॉडगेज लाइन का दोहरीकरण तीन चरणों में मार्च 2025 तक काम पूरा हो जाएगा। इस मार्ग के दोहरीकरण से नीमच से औद्योगिक लदान सहित यात्री ट्रेनों की आवाजाही भी सुगम होगी। अभी सिंगल लाइन पर ट्रेनों का 150 प्रतिशत भार है। दोहरीकरण से नई ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही सफर का समय भी कम होगा। बुधवार को रेल मंत्रालय से वर्चुअल घोषणा के दौरान रतलाम में मंडल कार्यालय में डीआरएम विनीत गुप्ता, सीनियर डीसीएम सुनील कुमार मीणा भी मौजूद रहे।
ये फायदे होंगे दोहरीकरण से -- ट्रेनों की संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो जाएगी, वर्तमान में पैसेंजर, एक्सप्रेस, मेल एक्सप्रेस, साप्ताहिक मिलाकर 16 जोड़ी यात्री गाड़ी चल रही है। माल लदान में 50 प्रतिशत तक का इजाफा होगा, जिससे रेलवे का राजस्व बढ़ेगा। नीमच व चित्तौड़गढ़ क्षेत्र में 10-12 सीमेंट फैक्टरियां हैं। दोहरीकरण के बाद मालगाड़ियों या पैसेंजर ट्रेन को क्रॉसिंग लिए पैसेंजर ट्रेन को स्टेशन पर नहीं खड़ा रहना पड़ेगा। यात्री गाड़ियां परिचालन समय पर होगा। उदयपुर, जयपुर, अजमेर, कोटा के लिए नई ट्रेनें चलाई जा सकेंगी। ट्रेन हादसा या खराबी होने पर दूसरी लाइन से यातायात जारी रखा जा सकेगा। अभी ऐसी स्थिति में रूट बंद हो जाता था।
0 Response to "रतलाम – नीमच रेलमार्ग दोहरीकरण को केंद्र सरकार की मंजूरी"
एक टिप्पणी भेजें