
हमलावरों ने कोर्ट में चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, चार की मौत
शुक्रवार, 24 सितंबर 2021
Comment
वकील बनकर आए हमलावरों ने रोहिणी कोर्ट में चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां,
गैंगस्टर जितेंद्र गोगी समेत चार की मौत
दिल्ली । रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर के बाद हड़कंप मच गया है। यहां
गैंगस्टर जितेंद्र सिंह गोगी को सुनवाई के लिए लाया गया था तभी वकील की
ड्रेस में पहुंचे हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में
कई लोग घायल हो गए वहीं बताया जा रहा है कि जितेंद्र मान गोगी की मौत हो
गई। जवाबी कार्रवाई में दो हमलावरों को भी मार गिराया गया। जानकारी
के मुताबिक सुनील मान उर्फ टिल्लू ताजपुरी गैंग के हमलावर गोगी के विरोधी
थे और उन्होंने ही इस घटना को अंजाम दिया है। हमलावर काला कोट पहने हुए थे
इसलिए कोर्ट में उन्हें आसानी से प्रवेश भी मिल गया। गोलीबारी शुरू होने के
बाद तुरंत पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दो हमलावरों को मार
गिराया गया। वहीं एक वकील के भी पैर में चोट आने की खबर है।
0 Response to " हमलावरों ने कोर्ट में चलाईं ताबड़तोड़ गोलियां, चार की मौत "
एक टिप्पणी भेजें