-->

Featured

Translate

मनस्वीसिंह ने राइफल शूटिंग में 7 गोल्ड मेडल जीते
f

मनस्वीसिंह ने राइफल शूटिंग में 7 गोल्ड मेडल जीते

मनस्वीसिंह ने राइफल शूटिंग में 7 गोल्ड मेडल जीते
                                    
 जावरा । पूर्व ग्रहमंत्री भारत सिंह की पोत्री एवं कांग्रेस नेता नीतिराज सिंह की पुत्री मनीस्वनीसिंह (आयु 16 वर्ष) ने मध्य प्रदेश स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में 7 गोल्ड मेडल जीते । उक्त स्पर्धा में कुल 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था । यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश राइफल एसोसिएशन इंदौर द्वारा आयोजित की गई थी  । 24 वीं राज्य स्तरीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में अलग-अलग कैटेगरी यूथ वुमन ,जूनियर वुमन एवं वुमन के 7 स्वर्ण पदक हासिल करने वाली मनीस्वनी नीतिराजसिंह की इस उपलब्धि पर रतलाम ही नहीं संपूर्ण मध्य प्रदेश में हर्ष व्याप्त है । उल्लेखनीय है कि पूर्व गृहमंत्री भारतसिंह स्थानीय डिग्री कॉलेज जावरा में पढ़ाई के दौरान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा आयोजित राइफल शूटिंग प्रतियोगिता के कप्तान रह चुके हैं  ।

0 Response to "मनस्वीसिंह ने राइफल शूटिंग में 7 गोल्ड मेडल जीते"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article