
मप्र उपचुनाव की तारीखों का ऐलान
मंगलवार, 28 सितंबर 2021
Comment
मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर के उपचुनाव
30 अक्टूबर को होगा मतदान
भोपाल। उपचुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर विधानसभा सीट, जोबट विधानसभा सीट और रैगांव विधानसभा सीट के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा और 2 नंवबर को परिणाम घोषण किए जाएंगे।तारीखों के ऐलान के साथ सियासी हलचल तेज हो गई है और एमपी कांग्रेस ने तो चारों सीटों पर जीत का दावा किया है। मध्य प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट और 3 विधानसभा सीटों जोबट, रैगांव और पृथ्वीपुर उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान होगा। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 1 अक्टूबर को इसका नोटिफिकेशन जारी होगा, जिसके बाद 8 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 11 अक्टूबर को नामांकन की जांच की जाएगी। 13 अक्टूबर को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख रखी गई है। 30 अक्टूबर को मतदान होगा, जिसके बाद 2 नवंबर को वोटों की गिनती की जाएगी। बता दे कि मध्य प्रदेश एक खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa By-election) और तीन रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण खंडवा लोकसभा सीट मानी जा रही है जिस पर बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, वही तीन विधानसभा सीटों पर कांग्रेस की साख दांव पर है। वही दमोह उपचुनाव में जीत के बाद जहां कांग्रेस आश्वस्त है, वही बीजेपी हार के बाद सतर्क हो गई है और चुनाव को देखते हुए आए दिन बड़ी बैठकें, नई नियुक्तियां और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बड़े बड़े ऐलान किए जा रहे है।
0 Response to "मप्र उपचुनाव की तारीखों का ऐलान"
एक टिप्पणी भेजें