
हुसैन टेकरी पर नही होगा चुल का आयोजन
मंगलवार, 28 सितंबर 2021
Comment
हुसैन टेकरी शरीफ पर दूसरे साल भी कोरोना के चलते नहीं होगा चुल का आयोजन
जावरा । हुसैन टेकरी शरीफ पर होने वाले चेहल्लुम को लेकर कोविड-19 को देखते हुए इस साल भी लगातार दूसरे वर्ष भी हुसैन टैकरी पर चेहल्लुम का आयोजन नहीं होगा। वहीं कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुए इस बार भी चेहल्लुम में बाहरी लोगों के साथ स्थानीय लोगों के आवाजाही पर रोक रहेगी। हुसैन टेकरी पर इस वर्ष 18 से 28 सितंबर के बीच 10 दिनी चेहल्लुम के आयोजन होना थे। प्रशासन ने जुलूस व चूल के आयोजन को निरस्त किया। धार्मिक परंपरा कायम रहे, इसके लिए हुसैनी मिशन सहित कुछ सिया व सुन्नाी कमेटियों के कुछ सदस्यों को इबादत करने की छूट मिल सकती है। चेहल्लुम अवधि में कोई व्यक्ति हुसैन टैकरी परिसर में प्रवेश ना कर सके, इसके लिए 18 सितंबर से ही हुसैन टेकरी प्रांगण के चारों तरफ बैरिकेडिंग की गयी है।।
0 Response to "हुसैन टेकरी पर नही होगा चुल का आयोजन"
एक टिप्पणी भेजें