मलेनी में बहे ग्रामीण का शव तीसरे दिन मिला
सोमवार, 27 सितंबर 2021
Comment
दोस्तों के साथ नहाते समय तेज धार में बहने के बाद ओझल हो गया था
2 किमी दूर मिला शव
रतलाम । गुणावद डैम पर नहाने गए सरसी गांव के ग्रामीण का शव तीसरे दिन घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर रघुनाथगढ़ गांव में मिला। सरसी गांव का भारत सिंह (48) गांव के दूसरे लोगों के साथ शनिवार को गुणावद स्थित मलेनी नदी पर बने डैम में नहाने गया था। तेज बहाव की वजह से वह पानी में डूब गया। नामली थाना पुलिस और औद्योगिक थाना पुलिस जावरा और जिला आपदा राहत की टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था। बारिश की वजह से रेस्क्यू में बाधा आई। आज सोमवार की सुबह रघुनाथगढ़ गांव में मलेनी नदी पर बनी पुलिया के पास भारत सिंह का शव मिला।
प्र
0 Response to "मलेनी में बहे ग्रामीण का शव तीसरे दिन मिला"
एक टिप्पणी भेजें