
15 हज़ार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार
गुरुवार, 30 सितंबर 2021
Comment
रिश्वतखोर बाबू पर ईओडब्लू ने शिकंजा कसा
खरगोन। सनावद में आज एनवीडीए के रिश्वतखोर बाबू पर ईओडब्लू ने शिकंजा कसा है। सनावद में एनवीडीए के अधीक्षण यंत्री कार्यालय मे सर्किल नंबर एक मे स्थापना के बाबू जालिम सिंह भयसारे को 15000 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों आर्थिक अपराध अन्वेंशन ब्यूरो इंदौर की टीम ने पकडा। फरियादी भंवरलाल रावल की शिकायत पर ईओडब्लू की टीम ने कार्यवाही की है। आरोपी बाबू जीपीएफ की राशि निकलने के लिए लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था। परेशान होकर फरियादी ने इन्दौर में ईओडब्लू के एसपी को शिकायत की थी। आज इन्दौर से पहुंची टीम ने योजनाबद्ध तरिके से ट्रेप की कार्यवाही की। ईओडब्लू की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। सूत्रो के अनुसार भृत्य के पद पर कार्यरत फरियादी रावल 31 जुलाई को ही सेवानिवृत्ति हुए थे। आरोपी बाबू जालिम सिंह भयसारे जीपीएफ की राशि सहित उनकी सेवानिवृत्ति के बाद आवश्यक वेतन भूगतान के लिये परेशान कर रहा था। पुनासा निवासी फरियादी ने परेशान होकर शिकायत की। शिकायत के आधार पर आरोपी बाबू को रंगैहाथ 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते पकडा है। विभिन्न भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओ में कार्यवाही की जा रही है।
0 Response to "15 हज़ार की रिश्वत लेते बाबू गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें