-->

Featured

Translate

चोरों ने नेता जी के मॉल पर किया हाथ साफ
f

चोरों ने नेता जी के मॉल पर किया हाथ साफ

 चोरों ने नेता जी के मॉल पर किया हाथ साफ
जावरा। नगर में शुक्रवार व शनिवार की दरमियानी रात चोरों ने भाजपा नेता प्रदीप चौधरी के फार्म हाउस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। फार्म हाउस से चोर करीब एक किलो वजनी चांदी के जेवर, 12 हजार रुपये नकद, कपड़े व अन्य सामान चुराकर ले गए। 

जानकारी के अनुसार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी का जावरा के औद्योगिक क्षेत्र में फार्म हाउस है। फार्म हाउस पर चौकीदार देवीलाल गुर्जर व उसकी पत्नी रहते हैं। वे दोनों 28 अगस्त की शाम किसी काम से कहीं गए थे। फार्म हाउस पर कोई नहीं था। रात में चोर पीछे की दीवार में लगी एससी मशीन निकालकर एक कमरे में पहुंचे तथा वहां रखी अलमारी, दराज व अन्य स्थानों पर रखे सामान व कपडे बिखेर दिए। चोर वहां से चौकादार के करीब एक किलो वजनी चांदी के जेवर, 12 हजार रुपये, एसी मशीन, मिक्सर, गिजर, आरओ सिस्टम, कुछ कपड़े आदि चुराकर ले गए। वहीं रात में ही चोर जावरा के स्टेशन रोड स्थित रेलवे फाटक के पास स्थित नमकीन की एक दुकान का ताला तोड़कर वहां से 70 हजार रुपए से अधिक ले गए।  सूचना मिलने पर शनिवार सुबह पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा सीसीटीवी कैमरे चेक किए। रात तक चोरों का पता नहीं चल पाया था। पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

0 Response to "चोरों ने नेता जी के मॉल पर किया हाथ साफ"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article