-->

Featured

Translate

 चोरों ने डाकघर से उड़ाए 7 लाख रूपये
f

चोरों ने डाकघर से उड़ाए 7 लाख रूपये

   चोरों ने डाकघर से उड़ाए 7 लाख रूपये
रतलाम। सैलाना बस स्टैंड के पास स्थित मुख्य डाकघर से 27 व 28 अगस्त की दरमियानी रात चोर करीब 7 लाख रुपए पर हाथ साफ कर गए। जबकि पुलिस त्योहारों के मद्देनजर चुस्ती के दावे कर रही हे। 

जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह जब कर्मचारी डाकघर पहुंचे तो चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर डाकघर अधीक्षक राजेश कुमावत, एसपी अमित कुमार, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया, स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, माणकचौक थाना प्रभारी अनुराग यादव व अन्य अधिकारी वहां पहुंचे तथा जांच की। मौके पर डाग स्क्वाड भी बुलाया गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिसमें मुंह पर कपड़ा बांधे एक व्यक्ति तडके करीब चार बजे डाकघर परिसर में जाता कैद हुआ है। कैमरे में एक व्यक्ति ही कैद हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि उसके और भी साथी हो सकते है।  चोरों ने पहले चैनल गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तथा उसके बाद लॉकर को ग्राइंडर से काटकर उनमें रखे करीब सात लाख रुपये चुराकर ले गए। एसपी अमित कुमार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चोर पकड़ने के लिए  चार विशेष टीमों का गठन किया गया है। 

0 Response to " चोरों ने डाकघर से उड़ाए 7 लाख रूपये"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article