रिश्वतखोर सचिव अमरु रिश्वत लेते धराया
गुरुवार, 5 जून 2025
Comment
रिश्वतखोर सचिव रिश्वत लेते धराया
डेस्क रिपोर्ट। सहायक सचिव को लोकायुक्त पुलिस उज्जैन ने रिश्वत लेते पकड़ा है। यह सहायक सचिव प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि के ऐवज में रुपए 8 हजार की रिश्वत ले रहा था। लोकायुक्त दल ने रिश्वतखोर सहायक सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार जावरा तहसील के ग्राम आक्या बेनी निवासी फरियादी रमेश डाबी ने उज्जैन लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा से रिश्वतखोर सहायक सचिव को लेकर शिकायत की। लोकायुक्त एसपी को दी गई लिखित शिकायत में फरियादी डाबी ने कहा था कि सहायक सचिव अमरू वरतीया द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त बैंक खाते में डेबिट करने के एवज में उससे रुपए 10 हजार की रिश्वत मांग रहा है।
लोकायुक्त पुलिस टीम की ओर से शिकायत का सत्यापन एसपी लोकायुक्त उज्जैन द्वारा डीएसपी राजेश पाठक से कराया गया। जांच के दौरान शिकायत सही पाई गई। सहायक सचिव अमरू को ग्राम पंचायत आक्या बेनी कार्यालय में रिश्वत के 8 हजार लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त दल ने रिश्वतखोर सहायक सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया है।
0 Response to " रिश्वतखोर सचिव अमरु रिश्वत लेते धराया"
एक टिप्पणी भेजें