युवक को चाकुओं से गोदा, गंभीर घायल
रतलाम। शहर में गुंडागर्दी व चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार रात करीब आठ बजे चांदनीचौक क्षेत्र स्थित आजाद चौक परिसर में खड़ी बाइक लेने गए सराफा में काम करने वाले युवक पर दो लड़कों ने चाकू से हमला कर फरार हो गए।जानकारी के अनुसार सराफा बाजार में सोने-चांदी की दुकान पर काम करने वाला 30 वर्षीय योगेश राठौर पुत्र श्यामलाल राठौर निवासी रामगढ़ रात करीब आठ बजे आजाद चौक में अपनी बाइक लेने व लघुशंका करने गया था। वहां पहले से खड़े दो लड़कों ने उससे विवाद कर चाकू से वार करना शुरू कर दिए। चाकू युवक की पीठ में ही फंसा रह गया। हमलावर फंसा चाकू छोड़कर भाग निकले। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। डाक्टरों ने आपरेशन कर चाकू निकाला।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें