टैंकर,कार-पिकअप की टक्कर, 7 की मौत
गुरुवार, 13 मार्च 2025
Comment
टैंकर,कार-पिकअप की टक्कर, 7 की मौत
बदनावर। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर बुधवार रात करीब 10 बजे रॉन्ग साइड से आ रहे गैस टैंकर ने एक कार और पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप में सवार 3 और कार सवार चार लोगों समेत 7 की मौत हुई है। 3 लोग घायल हैं।
जानकारी के अनुसार कार सवार दो लोगों की जेब से आधार मिले हैं। इनकी पहचान अनिल व्यास निवासी नामली जिला रतलाम व गिरधारी मखीजा निवासी मंदसौर के रूप में हुई है। सभी शवों को बदनावर सिविल अस्पताल लाया गया है। यहां गुरुवार सुबह पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ लोग कार और पिकअप में फंसे गए। बाद में क्रेन की मदद से सभी को निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी अरविंद सिंह तोमर और टीआई अमित सिंह कुशवाह मौके पर पहुंच गए।
बदनावर समेत आसपास के गांवो से पहुंचे लोगो ने बड़ी हिम्मत से वाहनों में फंसे लोगों के शवों को निकाला। देर रात तक बाकी बचे 5 शवो की पहचान नही हुई थी।
0 Response to " टैंकर,कार-पिकअप की टक्कर, 7 की मौत"
एक टिप्पणी भेजें