कलेक्टर ने पांच को किया जिलाबदर
शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025
 Comment 
                                                         कलेक्टर ने पांच को किया जिलाबदर 
उज्जैन। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने नीलगंगा थाना क्षेत्र के पांच व्यक्तियों को जिला बदर किया हे।
जानकारी के अनुसार नीलगंगा थाना क्षेत्र के कालू उर्फ करण उर्फ सावन पिता राकेश उर्फ चिना नायक, खाचरौद थाना क्षेत्र के समद लाला पिता जावेद लाला, झारड़ा थाना क्षेत्र के ईश्वरसिंह पिता लालसिंह, महाकाल थाना क्षेत्र के याकुब उर्फ गंजा पिता मोहम्मद एजाज, कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गा उर्फ दुर्गाप्रसाद पिता नारायणदास सूर्यवंशी को उज्जैन एवं उससे लगे सीमावर्ती जिले देवास, इन्दौर, शाजापुर, रतलाम, मन्दसौर, धार एवं आगर-मालवा की राजस्व सीमाओं से छः माह की अवधि हेतु निष्कासित किया है, साथ ही आदेश दिए है कि उक्त पांचों व्यक्ति 48 घंटे के अंदर दर्शित जिले की सीमाओं से बाहर चलें जाए एवं अपने आचरण में सुधार करें और इन जिलों की सीमाओं में छः माह तक प्रवेश न करें एवं वापिस न लौटे।
यदि अनावेदकों के विरूद्ध कोई प्रकरण उज्जैन जिले में स्थित न्यायालय में चल रहा हो तो वे नियत पेशी पर उपस्थित हो सकेंगें, परन्तु इसके पूर्व अनावेदकों को संबंधित थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी । न्यायालय में पेशी होने के तुरन्त पश्चात् इस न्यायालय के आदेश का पालन सुनिश्चित किया जावेगा।
0 Response to "कलेक्टर ने पांच को किया जिलाबदर"
एक टिप्पणी भेजें