-->

Translate

गुरुवार, 6 फ़रवरी 2025

सीईओ अपहरण मामले प्रकरण पंजीबद्ध

   सीईओ अपहरण मामले प्रकरण पंजीबद्ध
डेस्क रिपोर्ट। जिले के जावद जनपद पंचायत सीईओ अपहरण कांड मामले में नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया नीमच कैंट पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार फरियादी सुरेश धार्वे पिता मनोहर धार्वे निवासी काबरवा जिला धार के रहने वाले जो की जावद जनपद पंचायत सी ईओ आकाश धार्वे के बड़े भाई हैं ने अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरे भाई आकाश धार्वे पर एक महिला जिसका नाम पिंकी सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा जिला धार की रहने वाली के द्वारा शादी का दबाव बनाया जा रहा था और शादी नहीं करने पर एक करोड रुपए की राशि देने की मांग की जा रही थी इसी के चलते पंचायत काबरवा ले जाने के लिए बातचीत करने के मामले में पिंकी सिंह पिता भाव सिंह काबारवा जिला धार, जगदीश रंधावा पिता टूटला रंधावा (तहसील दार -पिंकी सिंह के मौसी का लड़का), प्रमोद सिंह पिता रनझौर मुजाल्दा निवासी ढाणा, अजय सिंह पिता भाव सिंह निवासी काबरवा, अजय सिंह पिता नरसिंह निवासी काबरवा एवं अन्य लोग राहुल पटवारी, लखन पटवारी, अमित पटवारी, अंकित पटवारी और दिलीप पटवारी के विरुद्ध नीमच कैंट पुलिस द्वारा भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 140 (3),126 (2),308(4),331(6),324(4),352 बी एन एस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर नीमच कैंट पुलिस द्वारा उपरोक्त घटनाक्रम के मामले में जांच अनुसंधान किया जा रहा है एवं समस्त नाम जद आरोपियों को नीमच लेकर आने की सूचना बताई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी

       डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों की ठगी रतलाम । शहर के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड प्रोफेसर को सायबरों ठगो...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article