कंजरो से चलते ट्रक से चुराए बकरे बरामद
जावरा । पुलिस द्वारा कंजरों के डेरा पर दबिश दी गई और उनसे बकरे बरामद किए गए।
दरअसल फोरलेन पर रविवार रात चलते ट्रक से बदमाश 30 से अधिक बकरे चुरा ले गए थे। पुलिस को शुरू से कंजर गिरोह पर आशंका दी। शुक्रवार सुबह जावरा क्षेत्र के आसपास कंजर डेरों में पुलिस ने दबिश दी। ट्रक से चोरी किए बकरे पुलिस ने बरामद किए। तीन बदमाशों को हिरासत में लिया।
रविवार रात करीब 3 बजे एक ट्रक लोहारी फंटे से आगे पहुंचा था। तभी बाइक से आए 5 से 6 बदमाश चलते ट्रक के ऊपर चढ़ गए। ट्रक के ऊपर बकरों की देखभाल के लिए कर्मचारी जिसे तलवार और चाकू से डराया धमकाया। ओरचलते ट्रक से रोड किनारे करीब 40 बकरे फेंके नदी आते-आते बदमाश भाग निकले। घटना के बाद जावरा पुलिस को सूचना दी गई।
एएसपी राकेश खाखा बताया कि कंजर डेरों में रेड मारी है। ट्रक कटिंग कर चुराए गए बकरे बरामद किए है। तीन लोगों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस बकरों को बरामद कर थाने लेकर आई।