-->

Translate

गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025

हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, 3 की मौत

      हाईवे पर ट्रक में घुसी बस, 3 की मौत
डेस्क रिपोर्ट। दिल्ली-मुंबई 8 लेन एक्सप्रेस-वे पर श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक में जा घुसी। इस हादसे में पति-पत्नी सहित 3 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर है। घायलों को कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार श्रद्धालु महाकुंभ (प्रयागराज) से मंदसौर (मध्य प्रदेश) लौट रहे थे। हादसा गुरुवार सुबह सिमलिया (कोटा) इलाके के कराड़िया के पास हुआ। सिमलिया थाना ASI हरिराज सिंह ने बताया कि हादसा सुबह साढ़े 6 बजे के आसपास हुआ। बस में करीब 56 यात्री सवार थे। बस यात्री एमपी के मंदसौर और रतलाम के रहने वाले हैं। प्रयागराज से स्नान करके वापस मन्दसौर लौट रहे थे। 

सुबह के वक्त हाईवे पर एक ट्रक खड़ा था। बस खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। हादसे में कैलाशी बाई (54), किशोरी लाल (60) व अशोक (35) की मौत हुई है। कैलाशी और किशोरी लाल रेखवार पति-पत्नी थे। पति-पत्नी संजिद नाका, पटेल कॉलोनी (मंदसौर) और अशोक (मृतक) नृसिंहपुरा, रामदेव मन्दिर के पास, मंदसौर (MP) के रहने वाले थे। अशोक पेशे से हलवाई थे। चमन लाल व पार्वती घायल हैं। ये लोग बस की केबिन में बैठे थे। इनका इलाज एमबीएस हॉस्पिटल में चल रहा है। उधर, बस ड्राइवर फरार है।

बस यात्रियों को हनुमान मंदिर में ठहराया गया हादसे के बाद बस में सवार सभी यात्रियों को कराड़िया में नाड़ा का हनुमान मंदिर परिसर में ठहराया गया है। यात्रियों के लिए दूसरी बस की व्यवस्था की जा रही है।

7 फरवरी को मन्दसौर से रवाना हुई थी बस दुर्घटनाग्रस्त बस (सिद्धि विनायक यात्रा टूर) की सवारियों ने बताया- 7 फरवरी को यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए बस मंदसौर से रवाना हुई थी। इनमें 25 यात्री मंदसौर, 6 यात्री प्रतापगढ़ के, 6 मनासा, 1 ग्रुप रतलाम व अन्य जगह के यात्री थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured post

झुनझुने बटते ही, इस्तीफो की नूरा कुश्ती...

झुनझुने बटते ही, इस्तीफो की नूरा कुश्ती... डेस्क रिपोर्ट । ये तो होना ही था जैसे ही कांग्रेस में झुनझुने बटते हे, इस्तीफों की नू...

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article