प्रधान आरक्षक ने थाना परिसर में लगाईं फांसी
गुरुवार, 25 नवंबर 2021
Comment
प्रधान आरक्षक ने थाना परिसर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
डेस्क रिपोर्ट । अशोकनगर जिले के मुंगावली थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक ने थाना परिसर के अंदर ही नीम के पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार मामला बीती रात का है। पुलिस के अधिकारियों ने शव को नीचे उतारकर जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मुंगावली थाना परिसर में रहने वाले प्रधान आरक्षक दलपत सिंह अहिरवार ने थाना परिसर में लगे नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब एएसआई कांता प्रसाद अपने कमरे से बाहर आए तो उनको प्रधान आरक्षक दलपतसिंह अहिरवार का शव पेड़ पर लटका दिखा। जिसकी सूचना अन्य स्टाफ को दी जिसके बाद मौके पर एएसपी प्रदीप पटेल पहुंचे।
प्रधान आरक्षक ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। परिवार के लोगो ने भी मौत को लेकर फिलहाल कोई बात नहीं की है। सुसाइड नोट को लेकर भी पुलिस ने कोई जानकारी नहीं थी। दलपत सिंह पिछले 1 साल से मुंगावली थाने में पदस्थ थे वह मूलतः चंदेरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं । पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
0 Response to "प्रधान आरक्षक ने थाना परिसर में लगाईं फांसी "
एक टिप्पणी भेजें