
नही थम रहा डेंगू का डंक
शनिवार, 9 अक्टूबर 2021
Comment
मध्यप्रदेश में डेंगू का बड़ा संक्रमण
डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है मरीजों की संख्या 6500 के पार पहुंच गई है। और। कई जिले इस बीमारी के हॉट स्पॉट बने हुए हैं
। एक महीने में ही 4000 से ज्यादा डेंगू के मरीज प्रदेश में मिले हैं प्रदेश में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रदेश का मंदसौर रतलाम नीमच इंदौर डेंगू का हॉटस्पॉट बन गया है। वहीं प्रदेश में अब डेंगू पर भी सियासत शुरू हो गई है। कांग्रेस सूबे की शिवराज सरकार पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस ने कहा कि डेंगू के मरीज और डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े सरकार पर छुपाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने सरकार पर जन जागरूकता अभियान नहीं चलाने का भी आरोप लगाया है । बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस के ऊपर मौत पर राजनीति करने का आरोप लगाया है। बीजेपी प्रवक्ता राजपाल सिसोदिया ने कहा कि सरकार ने कभी भी कोरोना का आंकड़ा छिपाया न ही डेंगू का छुपा रही है। कांग्रेस मौत पर राजनीति करने का काम कर रही है। कांग्रेस ने झूठे शपथ पत्र भरवा कर जनता को भड़काने का काम किया है।
0 Response to "नही थम रहा डेंगू का डंक"
एक टिप्पणी भेजें