
अवैध कालोनाईजरों पर एफआईआर दर्ज, हड़कम्ब मचा
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021
Comment
9 अवैध कालोनाईजरों पर एफआईआर दर्ज, पुलिस जांच में जुटी
रतलाम। प्राप्त जानकारी के अनुसार के अनुसार अवैध कालोनी काटने के मामले में आलोट एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला के जांच प्रतिवेदन पर एवं ताल तहसीलदार द्वारा जांच करने के उपरांत जांच प्रतिवेदन के आधार पर जिला कलेक्टर महोदय रतलाम के आदेश अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी कन्हैयालाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर ताल पुलिस ने गुरुवार को 9 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ एफआईआर दर्ज की है। जिसकी जांच अलग-अलग पुलिस अधिकारी द्वारा जांच करना प्रारंभ कर दी है । फिलहाल उक्त मामले में पांच अलग-अलग एफ आई आर दर्ज कराई गई है|
ताल पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार के नगर परिषद सीएमओ कन्हैया लाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर आरोपी गणों के विरुद्ध धोखाधडी की धारा 420 और नगर परिषद अधिनियम की धारा339(ग)में प्रकरण दर्ज हुआ है।
जिन लोगों के ख़िलाफ़ पुलिस थाना ताल पर प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। उनके नाम शंकर लाल राठोड़ पिता मांगीलाल निवासी नामली,ऐहमद खाँ पिता छोटे खां मेवाती निवासी ताल, दिनेश पिता राधु धोबी, राधु पिता नंदा जी धोबी,प्रहलाद पोरवाल, विजय कुमार पोरवाल पिता रूपचंद पोरवाल निवासी ताल,राजेंद्र कुमार पिता मांगीलाल धोबी निवासी नागदा जंक्शन ,शेरू खाँ पिता नाहर खाॕ निवासी मकनपुरा और रिज़वान पिता इरफान खा निवासी आलोट है। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस के द्वारा जिला कलेक्टर महोदय के आदेश अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी ताल की रिपोर्ट की गई कार्रवाई से अवैध कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है ।
0 Response to "अवैध कालोनाईजरों पर एफआईआर दर्ज, हड़कम्ब मचा"
एक टिप्पणी भेजें