हथियारबंद बदमाश घर में घुसकर ज्वेलरी और नगदी ले गए
जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही
रतलाम। जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हे आज से पहले भी कई चोरिया हो चुकी हे उनका भी अभी तक पता नहीं चला हे। वही शहर में बीती रात अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने एक घर में घुसकर वारदात को अंजाम दे दिया। घर में मौजूद अकेली महिला को डरा कर बदमाश नगदी और ज्वेलरी पर हाथ साफ कर गए। खास बात यह है कि वारदात के बाद बदमाशों ने घर में ही आराम किया और सुबह होने पर वहां से निकल कर भाग गए। सूचना मिलने पर औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है । जानकारी के अनुसार वारदात लक्ष्मणपुरा निवासी श्रीमती अनीता फ्रांसिस के यहां हुई। फरियादी महिला ने पुलिस को जो बताया उसके अनुसार रात में वह अपने रूम में सो रही थी। रात करीब 3:30 बजे उनके बेड के पास खड़े होकर दो युवकों ने उन्हें जगाया। युुवको के पास धारदार हथियार भी था। बदमाशों ने उन्हें हथियार दिखाकर डराया और उन्होंने जो जेवर पहन रखे थे सभी देने के लिए कहा। महिला ने चूड़ी, चैन सहित जो ज्वेलरी पहन रखी थी वह बदमाशों को दे दी। बदमाशों ने रुपयों के बारे में पूछा तो महिला ने अलमारी में रखे होने की बात कही। बदमाशों ने अलमारी के एक बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए और उसमें रखी ज्वेलरी भी ले ली। बदमाशों ने घर में अन्य अलमारियों की भी तलाशी ली। इस दौरान डर के मारे महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर दिया। बदमाश घर के मुख्य द्वार पर लगी मच्छर जाली को काटकर अंदर घुसे।
0 Response to "हथियारबंद बदमाश घर में घुसकर ज्वेलरी और नगदी ले गए"
एक टिप्पणी भेजें