बालक पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
रविवार, 31 अक्टूबर 2021
Comment
डॉग बाइटिंग के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है रतलाम
रतलाम । जिले में आवारा कुत्तों ने फिर एक बालक पर हमला कर दिया। घटना शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र की है, जहां 4 वर्षीय मासूम बालक पर आवारा कुत्तों के झुंड ने जानलेवा हमला कर दिया।कुत्तों के काटने की वजह से बच्चे को गर्दन हाथ मुंह पर गंभीर चोट आई है। गनीमत रही की आसपास के लोगों ने समय रहते आवारा कुत्ते को भगा दिया। आवारा कुत्तों के हमले से घायल हुए हैं 4 वर्षीय बालक का नाम रितिक है, जो डीआरपी लाइन क्षेत्र में ग्राउंड में खेल रहा था तभी आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे हैं, जहां उसका उपचार जारी है। बीते 10 दिनों में आवारा कुत्तों के हमले की यह दूसरी घटना है इससे पूर्व अशोकनगर के ग्रीन सिटी कॉलोनी में 4 वर्षीय बालिका पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था। वहीं आज एक बार फिर कुत्ते के हमले की दूसरी घटना सामने आई हैजवाबदारों का ये कहना
रतलाम आवारा कुत्तों का आतंक है. इसके लिए निगम कुत्तों की शिकायत मिलने पर कुत्तों को पकड़ने का काम करती है लेकिन जीव दया वालों के रोकटोक पर ये कार्रवाई हमेशा रुक जाती है. ऐसे में आम नागरिकों के साथ आये दिन इस तरह अवारा कुत्तों से परेशानी बढ़ जाती है, और लोग कई बार इन आवारा कुत्तो के शिकार हो जाते है कई मौते भी इस तरह से कुत्तों के काटने के बाद इलाज के दौरान सामने आ चुकी है.
डॉग बाइटिंग के मामले में प्रदेश में दूसरे नंबर पर है रतलाम
आवारा कुत्तों के काटने की घटनाओं के मामले में रतलाम शहर मध्य प्रदेश में इंदौर के बाद दूसरे नंबर पर है। अगस्त महीने के आंकड़ों के अनुसार रतलाम शहर में 1700 लोग डॉग बाइटिंग के शिकार हुए हैं। वहीं, इंदौर शहर में 5500 लोग डॉग बाइट इन के शिकार हुए थे।
0 Response to "बालक पर कुत्तों ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती"
एक टिप्पणी भेजें