बुरहानी केमिकल्स पर छापा ,यूरिया से बना रहे थे लिक्विड सोप
बुरहानी केमिकल्स पर छापा किसानों की यूरिया से बना रहे थे लिक्विड सोप
इंदौर। जिला प्रशासन द्वारा शहर में चल रही नकली खाद्य सामग्री बनाने वालों ,राशन माफिया,अवैध रूप से भंडारण करने वालों के मुहिम के तहत आज थाना चंदन नगर क्षेत्र में किसानों को कृषि उपयोग में दिया जाने वाला उर्वरक यूरिया खाद से लिक्विड शो बनाने का कार्य किए जाने पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 12 में सर्च बुरहानी केमिकल पर्व नवदापंथ धार रोड इंदौर में विगत कई समय से किसानों को कृषि उपयोग में दिया जाने वाला उर्वरक यूरिया का भंडारण कर उस यूरिया से लिक्विड सॉप बनाने का कार्य किया जा कर किसानों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है सूचना पर प्रभारी अधिकारी के निर्देशन में कृषि विकास विभाग की टीम को साथ में लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई। वहां पाया गया कि मेसर्स बुरहानी केमिकल फर्म के प्रोपराइटर बुरहानुद्दीन पिता कलीमुद्दीन निवासी सात हैदरी टाउनशिप बीजलपुर राजेंद्र नगर इंदौर उपस्थित पाए गए जिनकी उपस्थिति में फर्म का निरीक्षण कर पाया कि वहां अवैध रूप से उर्वरक यूरिया भंडारित पाया गया है 40 45 किलो के 12 बैग इसमें यूरिया भरा हुआ था मौके पर मिला यह सभी यूरिया वही है जो सरकार किसानों को सब्सिडी का लाभ देकर उपलब्ध करवाती है आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। नमूने जांच हेतु नियमानुसार लिए गए हैं फर्म के विरुद्ध उर्वरक यूरिया भंडारण की संभावना के आधार पर सैंपल परीक्षण हेतु भेजे गए हैं साथ ही परीक्षण उपरांत अवैध रूप से उर्वरक यूरिया के भंडारण होने के कारण किसानों से धोखाधड़ी होने से कृषि विकास विभाग के द्वारा आरोपी बुरहानुद्दीन के विरुद्ध थाना चंदन नगर पर अपराध के मांग 832 / 21 धारा 420 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 धारा 3 आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 12 7 उर्वरक आदेश 1985 की धारा 7 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।
0 Response to "बुरहानी केमिकल्स पर छापा ,यूरिया से बना रहे थे लिक्विड सोप"
एक टिप्पणी भेजें