
चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही, प्रशासन माफियाओ पे कसेगा नकेल
चोरो को छोड़ अब प्रशासन , माफियाओ पे कसेगा नकेल
चार दुपहिया वाहन चोरी
जावरा । जिले में चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हे, काफी समय से चोर पुलिस के साथ लुका छुपी खेल रहे हे जिले की जनता चोरो से परेशान हे ,लगता हे पुलिस का ख़ुफ़िया तंत्र पूरी तरह फ़ैल हो चूका हे। आज भी नामली से वाहन चोर एक ही रात में दो अलग-अलग जगह से तीन बाइक ले भागे। चमन मोहल्ला रहवासी गोपाल पिता हीरालाल प्रजापत ने नामली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि चमन मोहल्ला में घर के बाहर दो बाइक खड़ी थी कि 23-24 सितंबर की दरम्यानी रात को वाहन चोर मौका पाकर चुरा ले गए। सुबह देखा तो घर के बाहर दोनों वाहनों को नहीं पाया। चमन मोहल्ले के अलावा आसपास काफी तलाश की लेकिन वाहन का कोई पता नहीं चल पाया, जिस पर इसकी सूचना पुलिस को देकर वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इसी थाना पुलिस ने सेमलिया रहवासी सतीश पिता दयालगिरी गोस्वामी की रिपोर्ट पर भी वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। गोस्वामी की नई मोटरसाइकल सेमलिया में खड़ी थी कि 23-25 सितंबर की रात को ही वाहन चोर चुरा ले गए। पुलिस थाना नामली ने वाहन चोरी के मामले में अपराध दर्ज कर चोरी गए तीनों वाहनों की तलाश शुरू कर दी है।
इसके अलावा एक अन्य बाइक जावरा से चोरी चली गई। यह बाइक रतलाम के दीनदयालनगर रहवासी धर्मेन्द्र पिता गोविन्द की है। जावरा शहर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फरियादी धर्मेन्द्र गवली ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बाइक से जावरा आया था। फरियादी के मुताबिक बाइक 23 सितंबर की शाम सात बजे के लगभग जावरा में अजमेरी गेट रोड पर यात्री प्रतीक्षालय के पास खड़ी की थी दो-तीन घंटे के अंतराल में जब वापस लौटा तो मोबाइक को नदारत पाया। आसपास तलाश पर भी बाइक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया।बाइक चोरी जाने की सूचना जावरा शहर थाना पुलिस को दी है।
0 Response to "चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही, प्रशासन माफियाओ पे कसेगा नकेल "
एक टिप्पणी भेजें