पटवारी 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

डेस्क रिपोर्ट। उज्जैन की लोकायुक्त टीम ने पटवारी को आवेदक रविंद्र देशपांडे से 12 हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। आवेदक रविंद्र देशपांडे निवासी हरीओम विहार ने उज्जैन के लोकायुक्त कार्यालय में उपस्थित होकर एसपी को शिकायत प्रस्तुत की थी कि उसकी पत्नी के नाम ख़रीदी ज़मीन का नामांतरण एवं नपती के लिए जब वह पटवारी नितिन खत्री से मिला तो पटवारी ने उस काम के एवज में 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की।
जानकारी के अनुसार शिकायत पर प्रारम्भिक कार्रवाई करके पूरे मामले को ट्रैप किया गया। पटवारी खत्री को उसके महाकाल वाणिज्य केंद्र स्थित निजी कार्यालय में आवेदक रविंद्र देशपांडे से 12 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, डीएसपी सुनील तालान और टीम द्वारा रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी पटवारी की ओर से पूर्व में 15 हजार रूपये की मांग की गई थी। लेकिन प्रारम्भिक कार्रवाई के दौरान आवेदक के निवेदन करने पर 12 हजार रूपये लेने पर सहमति बनी थी।