-->

Featured

Translate

पुलिस के हत्ते चढ़ा चैन चोर, 5 चैन बरामद
f

पुलिस के हत्ते चढ़ा चैन चोर, 5 चैन बरामद

    पुलिस ने पकड़ा चोर , पांच सोने की चेन जप्त

 इंदौर। पुलिस ने एक चैन चोर को पकड़ा है, जो चोरी की मोटरसाइकिल पर नंबर बदल कर लूट एवं चोरी की वारदात करता था , उस पर करीब 1 दर्जन से अधिक अपराध पहले से पंजीबद्ध है।  आरोपी द्वारा इंदौर शहर के थाना कनाडिया एरोड्रम अन्नपूर्णा सहित अन्य थाना क्षेत्र क्षेत्रों में वारदात करना कबूला है। उसके पास मोटरसाइकिल हेलमेट नंबर प्लेट सहित कुल कीमत ₹500000 का माल बरामद किया गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना कनाडिया की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर एवं फुटेज  केे आधार  पर एक  व्यक्ति को जीआरपी रोड पर मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया पुलिस द्वारा विस्तर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर विस्तृत उसने अपना नाम रमेश उर्फ बबलू पिता श्यामलाल पवार जाति बंजारा उम्र 40 वर्ष निवासी बस स्टैंड के सामने झिरनिया तहसील मथाना झिरनिया जिला खरगोन मध्य प्रदेश हाल मकान सतीश राय का मकान स्कीम नंबर 78 जिला इंदौर होना बताया आरोपी द्वारा थाना क्षेत्र में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी कर जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बदलकर इंदौर से आया था। थाना क्षेत्र में जैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया ।आरोपी ने पूर्व में भी इंदौर शहर के करीब एक दर्जन चोरी एवं रूट के अपराध विभिन्न स्थानों पर पंजीबद्ध होना स्वीकार किया तथा युवा सट्टा खेलने के लिए वारदात को अंजाम देना बताया पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा उसके कब्जे से कुल 5 सोने की चेन सहित घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल हेलमेट नंबर प्लेट कुल कीमत करीब ₹500000 के बरामद की गई है।

0 Response to "पुलिस के हत्ते चढ़ा चैन चोर, 5 चैन बरामद"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article