
चोरों ने ज्वेलरी ओर रुपयों पर किया हाथ साफ
गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021
Comment
चोरों ने करोडो रुपए की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
इंदौर। एक करोड़ रुपए के सोने के गहने व रुपये चोरी होने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है गुमास्ता नगर में रहने वाले एक बर्तन कारोबारी के घर यह चोरी हुई है पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं अब तक चोरों की जानकारी नहीं लग पाई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमास्ता नगर में रहने वाले बर्तन व्यवसाई के यहां चोरों ने घटना को शाम करीब 6:30 बजे अंजाम दिया जब घर पर कोई नहीं था सूत्रों के अनुसार उक्त व्यापारी का बर्तन बाजार में बर्तनों का कारोबार है छोटा भाई और पिता से भी बर्तन बाजार में दुकान पर थे और छोटे भाई की पत्नी बाजार गई हुई थी मां की तबीयत खराब होने पर बड़े भाई की पत्नी मां को अस्पताल लेकर चली गई इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर ताला तोड़कर अलमारी में से गहने और ₹, 15 लाख ले भागे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज लिए और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to "चोरों ने ज्वेलरी ओर रुपयों पर किया हाथ साफ"
एक टिप्पणी भेजें