
गैस प्लांट के टैंक में गिरने से दो की मौत
गुरुवार, 14 अक्टूबर 2021
Comment
इंडियन आयल गैस प्लांट के टैंक में गिरने से दो की मौत
उज्जैन। घटिया स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट में आज एक बड़ा हादसा हो गया सफाई के दौरान टैंक में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि इंडियन गैस प्लांट का एक कर्मचारी बेहोश हो गया। इस घटना के बाद इंडियन आयल गैस प्लांट में एसडीआरएफ का दल पहुंच गया है । शवों को टैंक से निकालने का काम शुरू कर दिया गया है , टैंक में गैस होने के चलते दल को शवों को बाहर निकालने में काफी परेशानी आ रही है जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए है।
0 Response to "गैस प्लांट के टैंक में गिरने से दो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें