
भ्रष्ट पटवारी पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा
शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021
Comment
20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुआ धराया
सागर। मध्यप्रदेश के सागर जिले के शाहगढ में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आवेदक बृजेश कुमार गोस्वामी ने लोकायुक्त कार्यालय में लिखित में शिकायत की थी कि हेमेंद्र अहिरवार, पटवारी प्लाट का परिवारिक बटवारा करने के एवज में 20,000 रूपए की मांग कर रहे हैं।शिकायत की जांच के बाद आज लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को निजी कार्यालय न्यायालय के सामने आवेदक से बीस हज़ार रुपए की रिश्वत लेते पकडा हैं मामले में लोकायुक्त पटवारी से पूछताछ कर विभिन्न धाराओं में केेेस दर्ज किया गया है।
0 Response to "भ्रष्ट पटवारी पर लोकायुक्त ने कसा शिकंजा"
एक टिप्पणी भेजें