
मध्यप्रदेश में सोमवार को बिजली गुल हो सकती है
रविवार, 26 सितंबर 2021
Comment
बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को बिजली गुल हो सकती है क्योंकि प्रदेशभर में तैनात आउटसोर्स बिजली कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं.। ऊर्जा मंत्री ने उनकी मांगों को पूरा करने के लिए आश्वासन दिया था लेकिन तय समय पर मांग पूरी नहीं करने पर कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया. मप्र में बिजली आउटसोर्स कर्मचारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की बिजली कंपनियों में संविलियन करने की मुख्य मांग है. बिजली कर्मचारियों का कहना है कि अपनी मांगों को लेकर उनका प्रतिनिधि मंडल 23 अगस्त को ऊर्जा मंत्री से मिला था. इस दौरान मंत्री ने समस्या का निराकरण कर मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था. बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि मंत्री ने आश्वासन दिया लेकिन लिखित में कोई भी मांग अभी तक नहीं मानी. यदि उन्हें लिखित में मांगों को पूरा करने का आश्वासन मिलता तो कर्मचारी इतना बड़ा फैसला नहीं लेते.सह संयोजक मध्य प्रदेश विद्युत आउटसोर्स कर्मचारी संगठन राहुल मालवीय ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर कर्मचारी मजबूरी में गए हैं. कई बार ज्ञापन और प्रतिनिधि मंडल के मिलने के बावजूद भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.। उन्होंने बताया कि यह हड़ताल तब तक जारी रहेगी तब तक उनकी मांगों को नहीं मान लिया जाता। प्रदेश की पांचों बिजली कंपनियों में 45,000 बिजली आउटसोर्स कर्मचारी कार्यरत हैं. यह बिजली विभाग से जुड़े अलग-अलग कामों को पूरा करते हैं. बिजली का मेंटेनेंस हो या फिर दूसरे काम काज सभी में इनकी तैनाती है. ऐसे में इनकी हड़ताल से बिजली गुल हो सकती है. उपभोक्ताओं को इससे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा राजस्व वसूली, मीटर रीडिंग, बिल वितरण, उपभोक्ता कंप्लेंट, नए कनेक्शन, लाइनों का मेंटेनेंस, फाल्ट फिटरो का सुधार के काम भी प्रभावित होगा।
0 Response to "मध्यप्रदेश में सोमवार को बिजली गुल हो सकती है"
एक टिप्पणी भेजें