
मुस्लिम समाजजनों ने इंदौर की घटना को लेकर सोपा ज्ञापन
मुस्लिम समाजजनों ने इंदौर की घटना को लेकर सोपा ज्ञापन
डेस्क रिपोर्ट। इंदौर मे ईस्लाम धर्म के धर्मगुरू के खिलाफ कतिपय असमाजिक तत्तवों द्वारा तथाकथित रूप से आपत्तिजनक नारेबाजी करने को लेकर आलोट विकासखण्ड के ग्रामीण क्षेत्र के मुस्लिम समाजजनों ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम नायब तहसीलदार मुकेश सोनी को एक ज्ञापन सोपा।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन में बताया गया की विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुवा है कि इंदौर मे पठान फिल्म के विरोध मे कुछ असमाजिक तत्तवों द्वारा तथाकथित रूप से मुस्लिम समाज के धर्म गुरू हजरत मोहम्मद सल्ललाहो अलेही व सल्लम पैंगबर साहब को लेकर अत्यंत ही आपत्ति जनक टीप्पणी की है,नारेबाजी की गई है, जिसमे इंदौर पुलिस ने प्रकरण भी पंजिबद्ध किया है परंतु मुस्लिम समाज एवं मोहम्मद साहब के अनुयाईयों की भावनाओं को ठैस पहुंची है और समाज मे कहीं न कहीं इस घटना को लेकर आक्रोष व्याप्त है। आये दिन ईस्लाम धर्म को लेकर कुछ लोगों द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अनाप शनाप अपशब्दों को स्तेमाल किया जा रहा है ,आये दिन ऐसी घटनाऐं घटित होने से मुस्लिम समाज मे आक्रोष व्याप्त होकर बार बार भावनाऐं आहत की जा रही है ,जिसमे भविष्य मे घटना की पुनरावृत्ति न हो व ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानुनी कार्यवाही की मांग करते हुवे ऐसे लोगों को चिन्हींत कर उनके मकानो को ध्वस्त करते हुवे संपत्तियॉ राजसात की जावे।
ज्ञापन देते समय फारूक खॉ मेव,फरीद खॉ,एहसान खॉ,मोहम्मद ईरफान नुरी,शेहजाद खॉ,मोहम्मद ईमरान,उमर फारूक खॉ,मोलाना शादाब,मो0मुबारीक,युनुस मेव,शाकीर मेव,आतिक मंसुरी, आदि मोजुद थे।ज्ञापन का वाचन मोहम्मद नुरी ईरफान ने किया।उक्त संबंध मे नायब तहसीलदार तहसील कार्यालय आलोट के मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुवे बताया कि इंदौर की घटना को लेकर महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन मुस्लिम समाजजनों की और से प्राप्त हुवा है जिसे विधिवत पहुंचाया जावेगा।
0 Response to "मुस्लिम समाजजनों ने इंदौर की घटना को लेकर सोपा ज्ञापन "
एक टिप्पणी भेजें