अष्टमी पर्व पर 150 तपस्वीयो ने की तप आराधना
जावरा । आसोज माह की नवपद ओली जी की आराधना करने वाले सभी तपस्वीयो की खूब खूब अनुमोदना औलीजी के द्वितीय दिवस अष्टमी पर्व पर 150 तपस्वीयो ने तप आराधना की इस ओली जी का लाभ श्रीमती झम्मू बाई रतनलाल जी मेहता की पुण्य स्मृति में मेहता परिवार द्वारा आध्यात्मयोगिनी कश्मीर प्रचारीका महासती श्री उमराव कुंवर जी म सा एवं पूज्य उपाध्याय भगवंत श्री मूल मुनि जी महाराज साहब के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में लिया गया प्रतिदिन प्रश्न मंच और लकी तपस्वी का ड्रा खोला जा रहा है जिसमे लकी तपस्वी श्रीमती चंदा दख एवं श्रीमती प्रीति कोठारी का बहूमान मनोहरलाल चपडोद, शांतिलाल दुग्गड, संतोष काठेड़ एवं आयोजक राकेश मेहता ने किया प्रश्न मंच का सफल संचालन सुभाष टूकड़िया ने किया, आज की सेवा कार्य को श्री कुशल महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती ललिता चौधरी श्री राजेंद्र महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती मधु लुक्कड़ ने अपने साथियों के साथ सेवा का पावन कार्य संपन्न किया आपकी उत्कृष्ट सेवा का बहूमान स्म्रति चिन्ह द्वारा मेहता परिवार ने किया । आज की प्रभावना का लाभ श्रीमती चांदबाई हस्तीमल जी कोच्चटा परिवार एवं श्री विकास नरेंद्र राठौड़ परिवार इंदौर द्वारा लिया गया । इस अवसर पर श्री अनिल पावेचा, पारस गादिया प्रवीण वन्याक्या आयुष चौरड़िया शशांक मेहता संजय आंचलीया आशूल पोखरना अभय चोपड़ा सचिन चोपड़ा चिंतन टुकड़िया निलेश टुकड़िया निलेश दसेडा, संतोष कोचटा प्रमोद छाजेड़, फतेहलाल चौरड़िया, श्रेणीक चौहान आदि गणमान्य समाजजन उपस्थित थे ।
0 Response to " अष्टमी पर्व पर 150 तपस्वीयो ने की तप आराधना"
एक टिप्पणी भेजें